फिरोजाबाद। कोरोना काल में ड्यूटी कर पहुंच फर्ज निभाने वाले सफाई कर्मचारियों का ग्राम पंचायत असन के नवनिर्वाचित प्रधान ने माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रधान अविनाश उपाध्याय (लकी) ने कहा सफाईकर्मी, रोजगार सेवक या आंगनवाडी हम सबको अपने साथ बैठाकर बराबर का सम्मान देगे। गांव की सफाई कर्मचारी सफाई करते है तो उनको उस तरह से नहीं देखा जाएगा। जब हम उनका सम्मान करेगे तभी हमारे गांव को साफ सुथरा रखेगे। सफाईकर्मी गांव का अंग है। सफाई कर्मी कोरोना योद्धा है। ग्रामीण सफाई संघ जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह ने नवनिर्वाचित प्रधान का आभार व्यक्त किया।
About Author
Post Views: 847