फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशन नगर निगम टीम द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में वृहद सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। टीम ने शहर के लोगों कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए घरों में रहने की अपील की। साथ ही दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी एवं बार-बार हाथों को सैनेटाइज किये जाने पर जोर दिया।
बुधवार को नगर निगम टीम द्वारा सुभाष तिराहें से सेनेटाइजेशन अभियान का शुभारम्भ किया गया। जो कि जैन मंदिर, हॉस्पीटल सर्विस रोड, ट्रामा सेन्टर, जैन नगर, गणेश नगर के अलावा शहर के सभी प्रमुख मार्गो पर एक प्रतिशत हाइपोक्लोराइड घोल का छिड़काव छोटी-बड़ी मशीनों द्वारा किया गया। उक्त सैनेटाईजेशन अभियान में 01 डबल ब्लोअर मिस्टिग मशीन, 02 टैंकर, 10 मैनुअल मशीन, 10 पैट्रोल चालित एवं 10 बैटरी चालित मशीनों की सहायता से वृहद स्तर से चलाया गया। अभियान के दौरान दलवीर सिंह जौनल सैनेटरी ऑफीसर, संजीव कुमार चैरसिया, प्रकाश सिंह, अरविन्द भारती, दिनेश पाल सिंह, विपिन पाण्डे सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सहित प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रहीं।


About Author

Join us Our Social Media