दुनिया में कोरोना महामारी का कहर जारी है। विश्व के कई देशों में महामारी की दूसरी लहर का संकट गहराने से नए मामले और मरने वालों की संख्या तेजी बढ़ रही है। विश्वभर में बीते 24 घंटे के दौरान 14 हजार से अधिक कोरोना पीड़ितों की मौत हो गई और सात लाख 75 हजार से ज्यादा नए संक्रमित पाए गए।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डाटा के अनुसार, बुधवार सुबह कोरोना पीड़ितों का वैश्विक आंकड़ा 15 करोड़ 39 लाख 53 हजार 421 हो गया। एक दिन पहले तक यह संख्या 15 करोड़ 31 लाख 77 हजार 931 थी। जबकि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की कुल संख्या 32 लाख 23 हजार 436 हो गई है। मंगलवार तक यह आंकड़ा 32 लाख नौ हजार 349 था।
दुनिया में इस समय भारत, ब्राजील, तुर्की और ईरान जैसे देशों में संक्रमण बढ़ने से पीड़ितों और मरने वालों की संख्या में तेजी दर्ज की जा रही है। ब्राजील में बीते 24 घंटे में करीब 70 हजार नए पॉजिटिव केस पाए गए और तीन हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई। इस देश में पीड़ितों का कुल आंकड़ा एक करोड़ 48 लाख 60 हजार से ज्यादा हो गया है। मरने वालों की संख्या चार लाख 11 हजार से अधिक हो गई है। इधर, ईरान में मंगलवार को 20 हजार से अधिक नए मामलों की पुष्टि की गई और 344 की मौत हो गई। जबकि तुर्की में गत 24 घंटे में करीब 29 हजार नए मरीज पाए गए और 336 पीड़ितों की जान चली गई।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार