बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की। जिसके बाद से ही प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया वहीं बेतिया प्रशासन अलर्ट मोड में दिखा।

मंगाई जा रही है ऑक्सीजन
दरअसल, बेतिया जिले में आज से लगे लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए तैयारियों का जायजा लेने के लिए पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन मंगलवार देर रात सड़क पर उतरे। डीएम व एसपी के नेतृत्व में पूरा प्रशासनिक अमला सड़क पर उतरा और पूरे शहर का जायजा लिया। इस बाबत डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हैं और पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि व गोपालगंज से ऑक्सीजन मंगाई जा रही है। साथ ही लोगों को घरों में रहने की हिदायत भी दी।

जल्द ऑक्सीजन प्लांट का काम होगा पूरा
मामले में जिलाधिकारी ने कहा कि अगले सात से आठ हफ्ते में सरकार द्वारा घोषित ऑक्सीजन प्लांट भी जिले में लग जाएगा, जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं, उन्होंने बताया कि सभी बीडीओ, सीओ के अलावा तीनों एसडीएम को भी लॉकडाउन के संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है जिससे की लॉकडाउन सफल रहें और कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके।

जिले में यातायात पुलिस की तैनाती
साथ ही उन्होने यह भी कहा कि प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है, बस जिले के लोग अपने घरों में रहें और प्रशासन का साथ दें। वहीं एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन को सफल बनाने की सारी योजना तैयार की जा चुकी है और पूरे जिले के सभी थानाध्यक्ष के साथ यातायात पुलिस को भी तैनात किया गया है।

बिना वजह घूमने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा कि जो भी लोग बाहर निकलेंगे उनपर केस दर्ज होगा और अगर कोई बाइक से बिना मतलब घूमते नजर आएंगे तो उनकी बाइक भी जब्त कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh