फिरोजाबाद। नगर विधायक के प्रयासों से मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच की क्षमता विस्तार को 38ल ाख की लागत की थर्मोफिट कंपनी की ओटोमेटिड आरएन एक्सटेªक्टर मशीन आयी है। इसके स्थापित होने का कार्य शुरू करा दिया गया है।
बताते चले कि आरटीपीसीआर के सैम्पलों की जाँच दो स्टैप में पूर्ण की जाती हैं। ओटोमैटिक आरएनए एक्सट्रेक्टर मशीन जाँच के पहले स्टैप के लिये प्रयोग करी जाती है। पूर्व में जाँच का यह स्टैप लैब टेक्नीशियनों द्वारा मेनुअली करा जाता था। 100 सैम्पलों का मेनुअली आरएनए ऐक्सट्रैक्शन (कोरोना का मुख्य विषाणु) करने में दो-तीन घंटे का समय लगता था। वहीं इस मशीन से 100 सैम्पलों का आरएनए एक्सट्रेक्शन (कोरोना का मुख्य विषाणु) मात्र 30 मिनट में हो जाएगा। जो मेनुअली की तुलना में करीब चार-छह गुना अधिक है। दूसरे शब्दों में 100 सैम्पलों की पहले स्टेप की जाँच को जहां तीन घंटे लगते थे। वहीं इस ओटोमैटिक मशीन से तीन घंटे में लगभग 500-600 सैम्पलों का आरएनए एक्सट्रेशन हो सकेगा। नगर विधायक ने बताया कि आगामी कुछ समय में फिरोजाबाद मेडीकल कालेज में लगभग 50 लाख की लागत वाली दो नग आरटीपीसीआर की मशीनें आ रही हैं। इन नयी दो नग आरटीपीसीआर मशीनों के आने के पश्चात सैम्पलों की जाँच के सेकेंड स्टैप भी तेजी से होने लगेंगे। इससे मेडीकल कालेज में कोरोना की जाँच के लिये स्थापित लैब की जाँच करने की क्षमता और जाँच के परिणाम रोगियों को पहले की तुलना में काफी कम समय में प्राप्त होने लगेंगी।