फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना मरीजों का बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। इसके बाबजूद भी लोग कोरोना के प्रति जागरूक होते नहीं दिख रहे। शासन-प्रशासन लोगों कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रहा है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने साप्ताहिक लाॅकडाउन लगाकर कोरोना की चैन तोड़ने का प्रयास कर रही है। लेकिन सुहागनगरी के लोग नियमों से परहेज करते दिखाई दे रहे है।
मंगलवार को लाॅकडाउन के चैथे दिन सुहागनगरी में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी बाजार पूरी तरह बंद रहे। वहीं शहर की सड़को पर आवागमन होता दिखा। बेवजह लोग सड़को पर घूमते दिखाई दिए। सरकार मकसद कोरोना की चैन को तोड़ने का है। लेकिन सुहागनगरी के वांशिदे सरकार नियमों का पालन करते नही ंदिखाई दे रहे। जिससे कोरोना महामारी की चैन तोड़ा जा सके। शासन व प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रहा है। लोगों से मास्क लगाने, दो गज की दूरी एवं बेवजह घर बाहर न निकलने की अपील की जा रही है। इसके बाबजूद लोग बेपरवाह दिखाई दे रहे है। वहीं सुभाष तिराहे पर बाहर आने-जाने वाले यात्रियों की भीड़ रही। यात्रीगण बसों एवं डग्गेमार वाहनों का इंतजार करते दिखाई दिए।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh