पांच दिन पहले हुआ था भर्ती, परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल कर्मियों पर पैसे मांगने का लगाया आरोप
मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर कराया शांत
फिरोजाबाद। पूरे देश में कोरोना महामारी ने हा-हाकार मचा रखा है। अपनों को ही अपनों से दूर कर दिया है। ऐसा ही एक मामला फिरोजाबाद मेडीकल काॅलेज के कोविड अस्पताल में सामने आया है। जहां पांच दिन पहले कोरोना संक्रमित आए युवक की आज अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने कर्मचारियों पर इलाज के लिए पैसे मांगने और मोबाइल गायब करने का आरोप लगाया है।
टूंडला स्टेशन रोड निवासी कपड़ा कारोबारी की पांच दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया थाा। परिजनों के मुताबिक अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही उनकी लगातार बात हो रहीं थीं। मंगलवार को भी उनकी सुबह फोन पर बात हुई थी। जिसमें उन्होंने इलाज के लिए स्टाफ द्वारा रुपए मांगने की बात परिजनों से कही थी। परिजन रुपए लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां मोबाइल लगाया लेकिन स्विच आॅफ आ रहा था। बाद में जानकारी हुई कि उनकी मौत हो चुकी है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के लिए रुपए न मिलने पर उनकी हत्या की गई है। वहीं मृतक का मोबाइल गायब करने का भी आरोप लगाया है। हंगामा होने पर थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इस मामले में सीएमएस का कहना है कि मरीज को बचााने का पूरा प्रयास किया गया था लेकिन आॅक्सीजन लेवल गिर जाने के कारण उनकी मौत हो गई।
वहीं कुछ दिन पहले भी कोविड अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया था। मरीज की मौत की खबर परिजनों को नहीं दी गई थी। इसके बाद परिजनों ने शव को गायब करने का आरोप लगााते हुए हंगामा किया था। उस समय कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया था।


About Author

Join us Our Social Media