भारतीय मिस्त्री ने भारतीय जनता से अपील की है कि चाइनीस कंपनियों पर ना करें भरोसा, खरीदें भारतीय मशीनें क्योंकि यह हैं टिकाऊ और रिपेयरेबल
कई बरसों से वेल्डिंग का कार्य करते हुए दौलत और शोहरत कमाने वाले भारतीय मिस्त्री जो कि, फिरोजाबाद के जाने-माने बहुत बड़े कारीगर हैं, जिन्होंने विदेशी ,सरकारी,गैर सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं प्राइवेट कंपनियों में ठेका लेकर के कार्य किया है, जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने किया बड़ा खुलासा
उन्होंने वार्ता के दौरान बताया कि भारतीय इंजीनियरों द्वारा निर्मित वेल्डिंग मशीनें एवं उनके पुर्जे लंबे समय तक टिकाऊ एवं निरंतर कार्य करने के लिए है कारगर
भारतीय इंजीनियरों द्वारा बनाई गई यह टिकाऊ वेल्डिंग मशीन और भारत में मिस्त्रियों द्वारा उनमें किया गया छोटा-मोटा संशोधन जो विदेशी कंपनियां से लागत से सस्ती एवं लंबे समय की समय की अवधि साथ की क्षमता के मामले में यह देसी जुगाड़ विदेशी कंपनियों से कई गुना आगे है और दे रही हैं विदेशी कंपनियों को टक्कर
उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि मशीन लगभग दोनों ही एक सी हैं, लेकिन देसी भारतीय जुगाड़ वाली मशीन क्षमता में ज्यादा है ,बस चाइनीस कंपनियां एक अच्छा सा ढांचा कवर कर देती हैं कलर के साथ, जिससे मशीन ज्यादा अच्छी लगती है लेकिन कार्यक्षमता चाइनीस मशीन की अच्छी नहीं होती, यह भारतीय मशीन चाइनीज कंपनियों से कई गुना अच्छी है और यदि इसमें कोई खराबी आ भी जाए तो यह घर पर ही और बाजार में सस्ते दामों पर ही सही हो जाती है, लेकिन यदि चाइनीस कंपनी की मशीन में यदि कोई कमी आ जाए तो वह सही भी नहीं होती
और क्या कुछ कहना था फिरोजाबाद के मशहूर समद भाईजान का,आप खुद ही सुन लीजिए उनकी जुबानी