नयी दिल्ली: कोरोना महामारी के संकट के बीच सिख समुदाय मानवता की सेवा के लिए बढ़ चढ़ कर काम कर रहा है और इसी पहल के तहत दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) की गुरु नानक सेल एवं नानक शाही संसार के प्रमुख दिल्ली तथा दिल्ली से बाहर लोगों को घर पर बैठे आयुर्वेदिक दवाईयां, काढ़ा और इम्युनिटी बढ़ाने वाली अन्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं।
संस्था के प्रमुख बबेक सिंह माटा ने बताया कि वह अपने बेटे जसप्रीत सिंह माटा के साथ मिल कर कोरोना काल में घर से बाहर ड्यूटी कर रहे सैन्यकर्मी, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और अन्य कोरोना योद्धाओं को आयुर्वेदिक दवाईयां और काढ़ा उपलब्ध करा रहे हैं। डाक के जरिए अब तक सैंकड़ों लोगों तक दवाईयां पहुंचाई जा चुकी हैं। डाक का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की सलाह अनुसार उन्होंने दिल्ली में पीपल के पौधे बांटने का फैसला किया है, क्योंकि पीपल का पेड़ लगभग 22 घंटे तक ऑक्सीजन देता है। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के माैके पर वह 400 पौधे बांटेंगे।