एक्ट्रेस पिया बाजपेई (Pia Bajpiee) के भाई का भी कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. एक्ट्रेस ने आज सुब ही ट्विटर पर लोगों से मदद मांगी थी, जिसके कुछ देर बाद ही उनके भाई की मौत की खबर आ गई.

नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से आज दो परेशान करने वाली खबर सामने आई हैं. बिग बॉस 14 फेम साउथ एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के भाई के निधन के बाद ही एक्ट्रेस पिया बाजपेई (Pia Bajpiee) के भाई का भी कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. पिया बाजपेई ने अपना जवान भाई खो दिया. पिया बाजपेई के भाई कोरोना संक्रमित थे और एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर मांग रही थीं.

एक्ट्रेस ने मांगी थी मदद
पिया बाजपेई (Pia Bajpiee) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके भाई का निधन हो गया है. फिल्म स्टार पिया बाजपेई का भाई कोरोना वायरस से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. एक्ट्रेस ने मंगलवार सुबह ही ट्वीट कर मदद मांगी थी. उन्होंने ट्वीट में वेंटीलेटर बेड की जरूरत के बारे में कहा था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ‘मुझे जिला फर्रुखाबाद, ब्लॉक कायमगंज, उत्तर प्रदेश में तत्काल मदद की जरूरत है. एक वेंटीलेटर बेड की जरूरत है. मेरा भाई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. हाथ जोड़ के विनती है मदद करें. हम पहले से ही मुसीबत में हैं.’

ट्वीट कर दी मौत की जानकारी
पिया बाजपेई (Pia Bajpiee) ने लगातार कई ट्वीट किए. उन्होंने बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा से कॉल पर बात होने की भी सूचना दी. हर संभव प्रयास करने के बाद भी एक्ट्रेस अपने भाई को बचा न सकीं. एक्ट्रेस ने कुछ घंटों बाद एक ट्वीट कर के लिखा, ‘मेरा भाई नहीं रहा.’

 

<iframe src=”https://www.youtube.com/embed/opeu0Kwd9P8?autoplay=1&amp;mute=1″ width=”420″ height=”315″>
</iframe>

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार