डीएम कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने पहुँची महिला ने बयां किया अपना दर्द

कहना-कई बार जबरन बनाये शारीरिक संबंध, उसे छोड कहीं भाग गया

आरोप, उसकी नहीं हो रही सुनवाई, परिजनों को पता सऊदी अरब में कर रहा नौकरी

फिरोजाबाद- स्थित डीएम कार्यालय न्याय की गुहार लगाते हुये पहुंची एक महिला ने मीडिया से अपना दर्द बयां किया और बताया कि फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र पैगू निवासी एक व्यक्ति से उसका फेसबुक के माध्यम से वार्तालाप शुरू हुआ और बाद में कहना है कि उक्त व्यक्ति ने अपनी मीठी मीठी बातों में लेकर शादी का झांसा देकर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाये, इसके अलावा जब उसने शादी को जोर दिया तो विपक्षी ने छह जनवरी 2021 को इलाहाबाद न्यायालय में एक नोटरी अनुबन्धपत्र तैयार कराया और भगवान
शंकर को साझी मानकर जयमाला डलवाई और फोटो भी कराये गये थे। इसके बाद विपक्षी उसे लेकर शिकोहाबाद आ गया और मेला वाले बाग में किराये पर कमरा लेकर रहने लगा। आरोप है यहां भी कई बार शारीरिक संबंध बनाये, पीड़ित महिला को पता चला कि वह शादीशुदा है और व्यक्ति से पूछा गया तो उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। फिर पंचायत हुई उसमें व्यक्ति के पिता और भाई आये उसे आश्वासन दिया कि हम अपने घर ले चलेंगे उसके बाद खर्चे को पांच हजार रूपये दिये। दो दिन बाद उस व्यक्ति का भाई फिर आया और आरोप है उसके संग बदतमीजी करने लगा, छेडखानी की और धमकी दी शिकायत की तो जान से मार देंगे। डर की वजह से वह चुप रही। उसके बाद 29 मार्च 2021 को आरोप है कि उसे उक्त व्यक्ति, उसके भतीजे व एक अन्य ने कमरे में बंद कर मारपीट की, डराया धमकाया। तीन अप्रैल 2021 को उसका मोबाइल व पांच हजार रूपये छीनकर अकेला छोडकर भाग गया तब से उसका कोई पता नहीं है। आरोप है घटना की सूचना थाना सिरसागंज में महिला एसआई पारूल मिश्रा व एसएसपी अजय कुमार को दी थी। जिस पर कार्यवाही का आश्वासन दिया था अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। एसएसपी सर के आदेश पर थाना शिकोहाबाद गई वहां भी कोई कार्यवाही नही। यह कहकर वापिस कर दिया कि मामला थाना सिरसागंज क्षेत्र का है। थाना सिरसागंज आकर उस व्यक्ति अर्थात उसके पति को लेकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कहना था उसके परिजनों को सब पता है सऊदी अरब में जाॅब करता है उसका पासपोर्ट जब्त होना आवश्यक है। उसकी काॅल डिटेल व लोकेश निकालकर उसका पता लगाया जाये और उक्त पीडिता को उसकी पत्नी होने का हक दिया जाये। बताया कि अब वह न्याय को इधर से उधर उधर भटक रही है।

 

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh