फिरोजाबाद। जनपद में बेकाबू कोरोना डराता जा रहा है। सोमवार को कोरोना के ग्राफ में कमी देखी गई। लेकिन डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या ने लोगों को कुछ राहत की सांस दिलाई। लेकिन मौत के आंकड़े ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। जनपद में मौत के बढ़ते आंकड़े के बाद भी लोग सचेत होते नहीं दिख रहे है।
सोमवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 87 नए कोरोना संक्रमित मरीज निकले है। लेकिन गनीमत यह रही है कि 103 मरीजों को डिस्चार्ज कर स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। वहीं कोरोना के कहर से तीन लोगों की मौत ने लोगों को झकझोर दिया। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 6977, ठीक हुये मरीज 5670 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 92 है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 1215 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 550180, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 544349 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 1206 है। इसके अलावा अन्य शहरों में 9 के साथ ही एक पाॅजीटिव केस आगरा, छह इटावा, एक कानपुर एवं एक जैसलमेर में है। साथ ही अभी 5831 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 1112 है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh