दो दिन और बढ़ा लाॅकडाउन का दायरा, गुरूवार सुबह सात बजे रहेगा कोरोना कफर््यू, प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील
फिरोजाबाद। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साप्ताहिक कफर््यू में दो दिन और बढ़ा दिए है। अब गुरूवार सुबह सात बजे तक कोरोना कफर््यू रहेगा। जिसके चलते सोमवार को सुहागनगरी में आवश्यक सेवाओ को छोड़कर बाकी बाजार पूरी तरह बंद रहे। लेकिन सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों की चहल होती रही। लाॅकडाउन का हर कोई पालन करता नहीं दिखा।
सुहागनगरी में साप्ताहिक लाॅकडाउन के तीसरे दिन बाजार पूरी तरह बंद रहे। केवल मेडीकल स्टोर, डाक्टर, दूध, किराना स्टोर, फल, सब्जी आदि की दुकानें खुली। हाईवे से लेकर शहर की सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन चलते रहे। ज्यादातर लोगों ने घरों में रहकर लाॅकडाउन का पूर्णः पालन किया। लेकिन युवा वर्ग मोटर साइकिल एवं पैदल घूमते दिखाई दिए। चैराहे पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोककर सख्त हिदायत देते घरों में रहने की चेतावनी दी। वहीं बिना मास्क के घर से बाहर निकले लोगों को पुलिस ने रोककर चालान भी किये।