फिरोजाबाद। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नगर विधायक गंभीर बने हुये है। उनके द्वारा कोविड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने के साथ ही अन्य समस्याओ पर लगातार ध्यान दे हल कराने का काम किया जा रहा है। वहीं अधिकारियों को किसी भी प्रकार की समस्या पर हर संभव मदद का शासन से मुहैया कराने का आश्वासन दिया जा रहा है।
नगर विधायक मनीष असीजा ने वजीरपुर जेहलपुर स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय पद्धति विद्यालय 100 शैय्या क्षमता का एक हास्पीटल के आरंभ होने पर जिलाधिकारी, सीएमओ एवं उनकी टीम को शुभकामनाए दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों की हर समस्या का ध्यान रखने को भी कहा। मेडीकल कालेज में कोविड-19 के 100 शैय्या हास्पीटल, सारी वार्ड, इमरजेंसी, टीबी वार्ड में वाटरकूलर तथा आरओ प्लांट लगाए जाने आरंभ कर दिये हैं। टीबी वार्ड में 40 बेड की इमरजेंसी निर्माण का कार्य अपने अंतिम चरण में पहुँच गया है। आगामी दो-तीन दिन में आरम्भ हो जाएगा। इसके लिये उन्होंने प्रिंसिपल एवं उनकी टीम को शुभकामनाएँ दी। साथ ही मेडिकल कॉलेज स्थित 100 बेड कोविड बार्ड के सामने स्थित पार्क में 1200 फीट तथा 600 वर्ग फीट के दो विश्राम स्थल बनाए जा रहे हैं। इन विश्राम स्थलों पर कोविड बार्ड में भर्ती रोगियों के तीमारदार, परिजन बैठ एवं विश्राम कर सकेंगे। इन स्थलो में चार-चार कूलर एवं 20 नग तीन सीटर बेंचो को लगाया जाएगा। ऊपर से सीमेंट की मोटी चद्दर से कवर्ड होने से गर्मी व धूप से बचाव होगा। सोमवार को स्थल चयन व नाम जोख के समय प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज संगीता अनेजा, कार्यवाहक सीएमएस डॉ आलोक, ठेकेदार राकेश उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के प्रति आभार व्यक्त किया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh