फिरोजाबाद। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार से प्रारंभ हुई जो अभी भी चल रही है। अभी तक जिले की 561 पंचायतों में से 535 पर जीते हुए प्रधानों के नामों की घोषणा हो चुकी है। वहीं, 26 पंचायतों में मतगणना अभी भी जारी है। वहीं 33 जिला पंचायत सदस्यों में से अभी तक केवल तीन के नामों की घोषणा हो सकी है।
जनपद की कुल 561 पंचायतों में से 535 पंचायत की घोषणा शाम पांच बजे तक हो चुकी है। 26 पर मतगणना जारी है। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) की 784 पदों में से 719 के परिणाम जारी हो चुके हैं। वहीं, 72 पर मतगणना जारी है। ग्राम पंचायत सदस्य के 837 पदों में से 665 पर परिणाम घोषित हो चुके हैं वहीं, 172 पर मतगणना जारी है। जिला पंचायत सदस्य के 33 पदों में से तीन की मतगणना पूरी हुई है बाकी 30 पर मतगणना अभी भी जारी है। माना जा रहा है कि देर शाम तक सभी सीटें क्लीयर हो जाएंगीं।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh