फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर केे अनुपालन एवं नगर आयुक्त के कुशल नेतृत्व में कोविड-19 एवं अन्य वैक्टर जनित रोगो की रोकथाम हेतु नगर निगम की टीम द्वारा शहर में वृहद सैनेटाईजेशन अभियान चलाया गया।
सोमवार को नगर आयुक्त विजय कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम द्वारा सुभाष तिराहे से वृहद सैनेटाईजेशन अभियान शुरू हुआ। जिसमें एक ब्लोैवर वेस्ट डबल बैरल मिस्टिंग मशीन 7000 लीटर क्षमता, 01 टैंकर 4000 ली. क्षमता, 02 जैटिग टैंकर 4000 ली. क्षमता, 01 हाथठेला माउण्टड, पैट्रोल चालित जैटिंग मशीन 1000 ली. क्षमता, 10 पेट्रोल चालित स्प्रे पम्प 08 बैटरी चालित स्प्रे पम्प एवं डैडीकेटेड स्प्रे टीम मय मशीन द्वारा सुभाष तिराहा से नगर निगम, गांधी पार्क चैराहा, सेन्ट्रल चैराहा, थाना उत्तर, बर्फ खाना चैराहा, जलेसर रोेड मरघटी, आर्य नगर, गांधी नगर तक 01 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट सोल्यूशन से छिड़काव किया। इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय पर पर सभी सरकारी कार्यालयों एवं जिला सत्र न्यायालय में सेनीटाजेशन किया गया। अभियान के दौरान नगर निगम के वाहनों द्वारा कोविड-19 के बढते संक्रमण एवं अन्य वैक्टर जनित रोगो के बचाव हेतु जनता कोे मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं बार-बार साबुन से हाथ धौने हेतु प्रचार-प्रसार भी किया गया। वहीं समस्त 70 वार्डो में सभी कन्टेनमेन जोन में डोर-टू-डोर 01 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइड से सैनेटाईजेशन कराया गया। वहीं नालियों में एण्टीलारवा कीटनाशक का छिडकाब कराया गया। इस दौरान जौनल सैनेटरी आॅफीसर दलवीर सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रकाश सिंह, महेश कुमार, अरविन्द भारती, विपिन पांडे एवं प्रवर्तन दल की टीम के अलावा पार्षद विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh