फिरोजाबाद। आॅक्सीजन की किल्लत हर जगह बनी हुई है। जिसके चलते हर रोज मरीज दम तोड़ते देखे जा रहे है। आॅक्सीजन की किल्लत को देख सोमवार को स्टेशन रोड स्थित ओम हॉस्पिटल में नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा नारियल फोड़कर ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का उद्घाटन किया गया। जिससे अब मरीजों को आॅक्सीजन की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा।
आॅक्सीजन की समस्या से मरीज तड़पते देखे जा रहे थे। वहीं कुछ जगहों पर मरीज इसके अभाव में दम तोड़ते दिख रहे थे। जनपद में भी आॅक्सीजन की डिमांड काफी हद तक बढ़ गई थी। लेकिन आॅक्सीजन जेनरेशन प्लांट के उद्घाटन से अब लोगों को काफी राहत मिलेगी। नगर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि इस प्लांट की क्षमता 130 लीटर पर मिनट की है। 25 बड़े वाले जम्बो सिलेंडर प्रतिदिन इससे भर जाया करेंगे। यह प्लांट ऑक्सीमेट कंपनी का है। जो दिल्ली से आया है। जिसकी लाखों रुपए की लागत है। डा. गौरव अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी डा. पूनम अग्रवाल ने बताया कि विगत दिनों डॉ गौरव अग्रवाल के मम्मी पापा व डा. पूनम के पापा स्वर्गवासी हो गए थे। ये प्लांट उनकी श्रद्धांजलि स्वरुप जनहित में अधिष्ठापन कार्य कराया है। अब लोगों को आॅक्सीजन की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह लोगों की सुविधा के लिये लगाई गई है।