फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी के गाव मोमदीपुर में एक युबक को मारी गोली ,गम्भीर घायल को उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है ,आरोप है यूबक अपनी पत्नी को बुलाने गया था इसी दौरान ससुर ने गोली मार दी
मामला है थाना नारखी के गाव मोमदीपुर का ,जहा शनिबार की दोपहर सत्तार सिंह नामक युबक को उसके ही ससुर अलीशेर ने गोली मार दी ,जिसमे युबक के सीने में गोली लगने से गम्भीर घायल हुआ है ,आरोप है सत्तार सिंह नामक युबक अपनी पत्नी को बुलाने ससुराल गया था इसी दौरान ससुर अलीशेर से किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद गोली मार दी ,घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है ,मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
About Author
Post Views: 891