गाजियाबाद: मेरठ मण्डल में तैनात उद्यान विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पंकज कुमार का रविवार की सुबह निधन हो गया। पंकज कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे जिसके चलते उन्हें लगभग पांच दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मृतक डिप्टी डायरेक्टर गाजियाबाद के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में परिवार सहित रहते थे। रविवार दोपहर को उनका अंतिम संस्कार बृजघाट में कर दिया गया जहां उनकी बड़ी पुत्री ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। पंकज कुमार की मृत्यु के बाद पूरे एन्क्लेव में गम का माहौल है।
गुलमोहर एन्क्लेव के पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी, एम एन भार्गव, विनम्र जैन तथा काफी संख्या में गुलमोहर वासियों ने बृजघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पंकज अपने पीछे अपनी पत्नी व दो पुत्रियों को छोड़ गए हैं। उनकी मृत्यु के बाद उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
About Author
Post Views: 555