फिरोजाबाद। थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में एक दबंग युवक ने बालक पर बल्ब चोरी का आरोप लगाते हुए बेल्टो से पिटाई कर दी। पुलिस ने बालक का मेडिकल कराया है।
सोफीपुर निवासी कमल सिंह का विद्युत बल्ब चोरी हो गया था। वह पड़ोस के ही 9 वर्षीय अर्जुन पुत्र गोपाल सिंह द्वारा बिजली का बल्ब चोरी करने की आशंका जताने लगा। उसने अर्जुन को पकड़ लिया। अर्जुन ने चोरी करने से इनकार किया तो वह आग बबूला हो गया। उसने बालक अर्जुन की बेल्ट से जबरदस्त पिटाई कर दी। वह चीखने-चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर काफी लोग एकत्रित हो गए। उसके परिवार के लोग भी आ गए। लोगों ने बालक को बचाया। बालक की पीठ पर बेल्ट के निशान मारपीट करने की गवाही दे रहे थे। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने घायल बालक का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया है। पुलिस का कहना है कि बालक का मेडिकल कराया गया है। मामले की तहकीकात की जा रही है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh