फिरोजाबाद। नगर विधायक एवं सीएमओ द्वारा शनिवार को वजीरपुर जेहलपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति पर संचालित 100 बेड आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही वहां व्यवस्थाओ के बारे में हकीकत जानी।
शनिवार को नगर विधायक मनीष असीजा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नीता कुलश्रेष्ठ पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति वजीरपुर जेहलपुर पर पहुंचे। जहां संचालित किए जाने वाले 100 बेड आइसोलेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान समस्त व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित पाई गई। मनीष असीजा ने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर किसी भी प्रकार की कोई जरूरत होती है तो उसकी जानकारी उन्हें या अपने उच्चाधिकारियों को शीघ्र बताएं। लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोरोना के खिलाफ लड़ाई को हम सबको मिलकर लड़ना है। वहीं सीएमओ ने वहां तैनात चिकित्सकों को किसी भी प्रकार की परेशानी पर तुरंत अवगत कराने को कहा। जिससे मरीजों को समय से सही इलाज मुहैया हो सके। निरीक्षण के दौरान डॉ प्रताप सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ विश्वदीप अग्रवाल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी 100 बेड आइसोलेशन सेंटर तथा डॉ शैलेंद्र सिंह सहायक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी 100 बेड आइसोलेशन सेंटर आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh