फिरोजाबाद। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जनपद के समस्त पूर्व सैनिकों को अवगत कराया कि वर्तमान परिदृश्य में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन के सहयोग हेतु एकजुट होकर फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में अपना सहयोग प्रदान करना है। इस संकट की घड़ी में जो भी पूर्व सैनिक आर्मी मेडिकल कोर एवं ड्राइवर ट्रेड से हैं वह मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए स्वेच्छा से जिला प्रशासन के सहयोग हेतु अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय सेक्टर 1 सुहाग नगर में संपर्क कर अंकित करा दें। जिससे कार्यालय से उक्त सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराकर अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जा सके।
About Author
Post Views: 335