191 संक्रमित मरीज निकले, 135 को किया डिस्चार्ज, एक की मौत
फिरोजाबाद। कोविड-19 के दौरान आॅक्सीजन के अभाव में लोग दम तोड़ रहे है। तीमारदार अपने मरीजों को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है। जनपद में हर तरफ आॅक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। स्वास्थ्य सेवाये दिन पर दिन दम तोड़ती देखी जा रही है। मरीजों के तीमारदार अस्पतालों में अपने मरीजों को आॅक्सीजन लगवाने को गुहार लगा रहे है। लोगों को इलाज मुहैया नहीं हो पा रहा है।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की आई रिपोर्ट में 191नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। वहीं 135 मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे गए। कोरोना के कहर से एक की मौत हो गई। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 6788, ठीक हुये मरीज 5443 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 87 है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 1258 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 544723, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 537631 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 1218 है। साथ ही अभी 7092 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 1099 है।