फिरोजाबाद। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर निर्णय लिया गया है कि यदि सरकार मतगणना को स्थगित नहीं करती है तो दो मई को होने वाली मतगणना का शिक्षक और कर्मचारी बहिष्कार करेंगे। जिंदगी से बड़ी कोई चीज नहीं है। अपने और अपने परिवार का ध्यान रखते हुए निर्णय का स्वागत कर अपना सहयोग करें।
संघ के जिलाध्यक्ष उमेशचंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश में सैकड़ों साथी चुनावी जंग में अपनी जान गवा बैठे है। असंवेदनशील सरकार अपनी हठधर्मिता पर केवल शिक्षक और कर्मचारियों को बल बेदी पर चढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आप लोगों को अपनी इच्छा शक्ति और मनोबल में वृद्धि करते हुए प्रांतीय संगठन के आवाहन पर एकजुट होकर डटकर मुकाबला करें। किसी बात से भयभीत ना हो। यदि एफआईआर होती है उसका भी डटकर मुकाबला संगठन करेगा। लेकिन सबसे पहले अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने का दायित्व हम लोगों का है। उन्होंने जनपद के समस्त शिक्षक और कर्मचारियों से इस आह्वान में अपना सहयोग देकर मतगणना का बहिष्कार करने की अपील की है। इस दौरान जिला मंत्री राजीव कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार मिश्रा, ऑडिटर ओम प्रकाश यादव, समस्त पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं संरक्षक गण मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh