फिरोजाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती अपने परिजनों की देखरेख को जुटे तीमारदारों को आरएसएस कार्यकर्ताओं ने भोजन और पानी के पैकेट बांटे। स्वयंसेवकों ने बंदी के दिन इसी तरह सेवा करने का संकल्प लिया।
शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक संघ कार्यकर्ता जिला अस्पताल में संचालित कोविड सेंटर के बाहर एकत्रित मरीजों के परिजनों को भोजन और पानी वितरित करने पहुंचे। गौरतलब है कि कोविड सेंटर में गंभीर मरीजों की चिकित्सा के दौरान उनके परिजनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहता है। जिसके बावजूद भी अपने मरीजों की आपात स्थिति में सहायता के लिए जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आए उनके परिजन डटे रहते हैं। प्रदेश भर में शुक्रवार की शाम से लागू साप्ताहिक बंदी के चलते कोरोना मरीजों के परिजनों को बाजार में भोजन और पानी नहीं मिला। जब इसकी जानकारी कार्यकर्ताओ को हुई तो उन्होंने स्वयं सेवकों के घरों से भोजन के पैकेट तैयार कर एकत्रित किए। भोजन और पानी को स्वयंसेवकों ने जिला अस्पताल में पहुंचकर मरीजों के परिजनों में वितरित किया। विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत ने बताया कि साप्ताहिक बंदी के कारण मरीजों के परिजनों को बाजार से भोजन नहीं मिल सकता। जिसके चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतिदिन बंदी के दौरान भोजन और पानी की व्यवस्था करेंगे। इस दौरान सहविभाग कार्यवाह बृजेश यादव, महानगर कार्यवाह गौरव,नगर कार्यवाह कृष्ण मोहन, महानगर सेवा प्रमुख सत्यम गुप्ता, प्रेमचंद, विनोद, नानक चंद वासवानी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।