त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में फ़िरोज़ाबाद जिले की दो ब्लॉक में तीन बूथों पर पुनःमतदान हो रहा है वही पुलिस और प्रशासन की कड़ी व्यवस्था की गई है ,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है
आज मदनपुर ब्लॉक में एक और हाथबत ब्लाक की दो बूथों पर मतदान हो रहा है जिसमें के मदनपुर ब्लॉक मौलापुर मैं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 543 वोट पड़ेंगे जबकि हाथवंत ब्लॉक के कोरारी सरहद में 514 वोट क्षेत्र पंचायत के लिए पड़ेंगे हाथवंत ब्लॉक के बरौली में मत पेटी पोलिंग बूथ से लूट कर पानी के तालाब में फेंकने के मामले में आज पुनः मतदान हो रहा है , हालांकि मौके पर सभी जगह पुलिस और प्रशासन के भारी अमला लगा दिया गया है इस व्यवस्था के बीच लोग अपने मत का प्रयोग करने पोलिंग पर जा रहे हैं सुबह से ही लंबी कतार दिखाई दे रही है
About Author
Post Views: 782