कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज ही लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर दिया है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एलान कि दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है.
पिछले दो हफ्ते से दिल्ली में लॉकडाउन लागू है, जिसकी मियाद सोमवार सुबह पांच बजे खत्म हो रही है. हालांकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज ही लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के तीसरे हफ्ते में भी सरकार की ओर से वहीं तमाम पाबंदियां लगाई जाएंगी, जो कि पिछले दो हफ्ते से जारी है. यानी ज़रूरी सेवाओं को पहले जैसी मंज़ूरी होगी, हालांकि बाकी तमाम चीज़ों पर सख्ती से पाबंदी रहेगी.
About Author
Post Views: 816