मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिला अस्पताल में बिस्तरों के अभाव में जूझ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये 100 बिस्तरों वाला नि:शुल्क आइसोलेशन सेंटर शुरू हो गया है।
यह आइसोलेशन सेंटर सिंधिया स्वास्थ्य मिशन के तहत रामनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संचालित किया गया है। इस सेंटर में ऐसे संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाएगा, जिनके घर में जगह कम सदस्य अधिक हैं। इस आइसोलेशन सेंटर में मरीजों को खाना और दवाइयां निःशुल्क दी जायेंगीं।
यहाँ जिला अस्पताल सहित अन्य आधा दर्जन निजी चिकित्सकों की ड्यूटी रूटीन चेकअप के लिये रहेगी तथा मरीज को जरूरत के अनुसार जिला अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकेगा।
About Author
Post Views: 371