फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना की दूसरी लहर रोजाना हर किसी की चिंता बढाती जा रही।़ वहीं हर रोज मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंता का विषय बना हुआ है। इसके बाद भी लोग सजग नहीं दिख रहे है।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की आई रिपोर्ट में 120 नए संक्रमित मरीज मिले है। लेकिन गनीमत यह रही कि 158 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया। वहीं तीन कोविड मरीजो की मौत हो गई है। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 6597, ठीक हुये मरीज 5308 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 86 पर पहुंच गया है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 1244 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 539504, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 533757 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में कुल सक्रिय केस 1203 है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 1042 है।
About Author
Post Views: 529