पूछताछ में तस्करो ने बताया कि गांजा उडीसा राज्य के मोहना नामक सीन से ला रहे थे। जिसे सरोजनी नामक महिला, मुन्ना सेनापति द्वारा उडीसा में ट्रक में लोड कराया गया था। गांजे की डिलेवरी जनपद में देते हुए पंजाव के लुधियाना में गप्पू नामक तस्कर को देनी थी। माल को एचबीएल कम्पनी की बैट्री के बाॅक्सो में भरकर लाया जा रहा था। बैट्री की बिल्टी पर ही ट्रक यहंा तक आ सका।
-एसटीएस, सर्विलांस, एका पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पाॅच करोड कीमत का गांजा बरामद किया है। साथ ही तीन तस्करो को गिरफ्तार किया है। अन्य तस्करो की तलाश की जा रही है।
About Author
Post Views: 558