डीएम ने आम जनमानस से कोविड नियमों का पालन करने पर दिया जोर
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने जिले में कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुये लोगो को कोरोना के नियमों का पालन करने के लिये जागरूक किया गया है। साथ ही नियमों का पालन ना करने वालो पर कार्यवाही करने के थाना प्रभारियों को निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कोरोना काल में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के दृष्टिगत किए जा रहे प्रयासों के बारे में जन सामान्य को अवगत कराया है। उन्होने लोगों से मास्क पहने, दूसरों से 6 फीट की दूरी बनाए रखे, अपने हाथों को समय-समय पर सैनिटाइजर करने एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि रात्रि कफर्््यू के दौरान व्यक्तियों के आवागमन को सिवाय आवश्यक क्रियाओं के सख्ती से प्रतिबंधित किया जाएगा। सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं उत्सव से संबंधित तथा अन्य भीड़ तथा सभाओं को प्रतिबंधित किया गया है। शादी समारोह में 50 व्यक्ति एवं अंतिम संस्कार में 20 व्यक्तियों ही उपस्थिति हो सकेगें। समस्त सरकारी और निजी कार्यालय में अधिकतम 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्य करेंगे। जनपद में अग्निशमन विभाग के साथ-साथ नगर निगम, न.पा., नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई का विशेष अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन व फागिंग की जाएगी। कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम हेतु शुक्रवार 30 अप्रैल 2021 की रात्रि 8 बजे से मंगलवार 4 मई 2021 तक की प्रातः 7 बजे तक प्रदेश के समस्त जनपदों में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन रहेगा।