फिरोजाबाद। बस स्टेंड के समीप एवं चैकी के बाहर स्थित कोल्डिंक की दुकान से अज्ञात चोर ताला तोड़कर हजारों रूपए का माल ले उड़े। पीडित दुकान मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस चैकी में दी है।
देव नगर निवासी श्याम कुमार थाना उत्तर के गांधी पार्क चैकी के बाहर चाय एवं काॅल्डिंक की दुकान संचालित करते है। गुरूवार की रात्री नौ बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गये। सुबह पडोसियों ने दुकान के ताले टूटेे देखे तो उन्हाने श्याम कुमार के पुत्र को फोन कर दुकान के ताले टूटे होने की जानकरी दी। श्याम सिंह दुकान पर पहंुच कर देखा तो दुकान का सारा सामान गायब था। दुकान मालिक ने बताया की चोर दुकान से गैस के सिलेन्डर, पान मसाले के पैकेट, एवं हजारों रूपये के सामान के साथ गल्ले में रखे रूपये भी चोरी कर ले गये है। दुकान स्वमी ने चोरी की सूचना डायल 112 के साथ-साथ गांधी पार्क चैकी प्रभारी को दी। वही गंधी पार्क चैकी प्रभारी अनिल कुमार मौके पर पहंुच कर दुकान का मौका मुआयना किया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh