फिरोजाबाद। पंचायत चुनाव के दौरान हुई गड़बड़ी के चलते जिले में तीन बूथों पर एक मई को दुबारा मतदान होगा। वहीं शुक्रवार को विकास भवन से पोलिंग पार्टियंा रवाना की गई है। वही मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्याप्त इतंजाम किये गये है।
बताते चले कि 26 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान विकास खंड हाथवंत की ग्राम पंचायत बरौली के बूथ संख्या 145 पर उपद्रवियों द्वारा मतपेटिकाओं को लूटकर तालाब में फैंक दी थीं। जिसके चलते निर्वाचन अधिकारी ने दुबारा मतदान कराने की संस्तुति की थी। ग्राम पंचायत कोरारा में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के एक बूथ पर मतपत्र न पहुंचने के कारण वहां पुर्न मतदान कराने का निर्णय लिया गया था। वहीं ंविकास खंड मदनपुर की ग्राम सिरसा खास के एक क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के मतदान के दौरान दो प्रकार के मतपत्रोें का प्रयोग किये जाने के चलते पूर्ण मतदान की घोषणा की गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को विकास भवन से एक मई को जिले के तीन बूथों पर होने वाले पुर्नमतदान के लिए पोलिग पार्टियां को पीडी देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा रवाना किया गया। पुर्नमदान के दौरान बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।


About Author

Join us Our Social Media