नई दिल्‍ली, एजेंसियां। देश में कोरोना की दूसरी लहर से पैदा हुए हालात पर चर्चा के लिए पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि महमारी के चलते पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए सरकार के सभी विभाग एकजुट होकर काम कर रहे हैं। बैठक में पीएम मोदी ने मंत्रियों से अपने संबंधित क्षेत्रों के लोगों के साथ संपर्क में रहने, उनकी मदद करने और उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने की गुजारिश की। उन्होंने स्थानीय स्तर पर समस्‍याओं की तुरंत पहचान और इनके समाधान पर भी जोर दिया।

इस बैठक में मंत्रिपरिषद के सदस्यों के अलावा केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान यह केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली बैठक थी। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों को जनता के बीच जाकर उनकी समस्‍याएं और मुद्दों को सुलझाने को कहा। मालूम हो कि देश में गहराए कोरोना संकट को थामने के लिए पीएम मोदी रोज अलग अलग बैठकें कर रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री राज्यों के मुख्यमंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत कर चुके हैं।

मोदी (PM Narendra Modi) ने इस बैठक में हुई बातचीत के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा कि मंत्री परिषद की बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में राज्यों के साथ समन्वय, चिकित्सा क्षमताओं को बढ़ाने और ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने समेत विभिन्न कदमों पर चर्चा की गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के साथ बैठक की थी। इस बैठक में सेना प्रमुख ने पीएम मोदी को बताया था कि देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सेना जहां भी संभव है स्थानीय लोगों के लिए अपने अस्पतालों के दरवाजे खोल रही है। सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि सेना के चिकित्सा कर्मचारी विभिन्न राज्य सरकारों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यही नहीं सेना देश के विभिन्न हिस्सों में अस्थायी अस्पताल स्थापित कर रही है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh