फिरोजाबाद। थाना क्षेत्र के गांव जमालीपुर में शादी समारोह में अचानक पथराव और फायरिंग हो गई। फायरिंग होने के बाद भगदड़ मचने पर दो लोग गोली लगने से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। वहां पर हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया।
थाना जसराना के गांव जमालीपुर में साहब सिंह के यहां कार्यक्रम में विलासपुर निवासी जितेंद्र कुमार आया हुआ था। शादी समारोह में बजने वाले डीजे पर जमालीपुर का चंपालाल पुत्र गैंदालाल नाच रहे थे। तभी जितेंद्र भी नाचने लगा। नाचने के दौरान जितेंद्र का धक्का चंपालाल को लगने के बाद लोगों ने जितेंद्र की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद जितेंद्र गांव में पहुंच अन्य लोगों को बुला लाया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट एवं पथराव शुरू हो गया। जिससे समारोह में भगदड़ मच गई। अचानक हुई फायरिंग में विलासपुर निवासी जयप्रकाश उर्फ वीनेश एवं भूड़ा शिकोहाबाद निवासी अनोज घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख हमलावर भाग खड़े हुए। पुलिस ने तहरीर मिलने पर अभियोग दर्ज करने की बात कही।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh