फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना काल के चलते स्वास्थ्य सेवाये लड़खड़ाती देखी जा रही है। हर रोज आॅक्सीजन की किल्लत सामने नजर आ रही है। वहीं नगर विधायक स्वास्थ्य अधिकारियों के लगातार संपर्क में बने हुए है। जिला अस्पताल का बार-बार निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरूस्त कराते देखे जा रहे है।
कोरोना की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य सेवाओ की हालत खराब कर रख दी है। हर रोज जिला अस्पताल में हंगामा होता देखा जा रहा है। कभी आॅक्सीजन के लिये तो कभी वैक्सीनेशन केंद्र पर हंगामा की स्थिति बनी हुई है। जानलेवा होती आॅक्सीजन की किल्लत को लेकर नगर विधायक मनीष असीजा गंभीर दिख रहे है। वह हर रोज जिला अस्पताल में पहुंच कभी आॅक्सीजन जेनरेशन प्लांट तो कभी कोविड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करते देखे जा रहे है। गुरूवार को भी नगर विधायक मनीष असीजा ने मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड के साथ जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में आॅक्सीजन सिलेंडर एवं आॅक्सीजन आपूर्ति का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नगरायुक्त विजय कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वह आॅक्सीजन की किल्लत को दूर कराने को लेकर लगातार शासन के उच्चाधिकारियों के संपर्क में है। जनपद में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इस समय चिकित्साकर्मियों के अलावा मरीजों के परिवार की विशेष सहयोग की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने प्राचार्य संगीता अनेजा, सीएमएस डा. आलोक को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh