फिरोजाबाद। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में मतदान से पूर्व हुई प्रधान प्रत्याशी की मृत्यु के कारण रद्द हुये मतदान के लिये पुन तरीखों का ऐलान किया गया है। इन तारीखों में चुनाव लडने वाले प्रत्याशी अपना नामंाकन कर सकते है।
जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान मतदान से पूर्व प्रत्याशीयों की हुई मौत के कारण उन जगहों का चुनाव रद्द् कर दिया गया था। रद्द हुई जगहों पर पुन मतदान कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा तारीखों का ऐलान किया गया है। जिसमें 30 अप्रैल को प्रत्याशी अपना नामंकन कर सकते है। वही उसी दिन पांच बजे के बाद नामंकन पत्रों की समीक्षा का कार्य किया जायेगा। 1 मई को उम्मीदवारों के नामंकन वापसी का कार्य किया जायेगा। उसी दिन तीन बजे कार्य समाप्ति के तक प्रतीक आवंटन का कार्य किया जायेगा। 9 मई को प्रात सात बजे से छह बजे तक मतदान कराया जयेगा। 11 मई को मतगणना का कार्य किया जायेगा। जिलाधिकारी के द्वारा विकास खंडवार प्रधान पद का ग्राम पंचायतवर चुनाव संपन्न कराने के लिये पंचायतवार निर्वाचन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जिसमें विकास खंड टूण्डला की ग्राम पंचायत रजावली के प्रधान पद का चुनाव सम्पन्न कराने के लिए लोक निर्माण विभाग के अवर अभियन्ता विष्णु दत्त, विकास खंड जसराना की ग्राम पंचायत जसराना देहात में पशु पालन पसार अधिकारी रूप बंसत एवं फिरोजाबाद विकास खण्ड के ग्राम पंचायत वाजिदपुर कुतुकपुर में एस.आर.के इण्टर काॅलेज के प्रवक्ता आलोक गुप्ता को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।