फिरोजाबाद। कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने स्वास्थ्य सेवाओ की स्थिति गड़बड़ा दी है। हर तरफ ऑक्सीजन की किल्लत देखी जा रही है। लोग ऑक्सीजन न मिलने के कारण तड़पने को मजबूर है। जनपद में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुये फिरोजाबाद सांसद ने गंभीरता दिखाते हुये मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में आॅक्सीजन गैस की सप्लाई बढ़ाने की मांग की है।
सांसद डा. चंद्रसेन जादौन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में कहा कि जनपद फिरोजाबाद में कोरोना वायरस का संक्रमण हर रोज भयाभय रूप धारण करता जा रहा है। मेडीकल सुविधाओ की दृष्टि से जनपद पिछड़े स्थान में आता है। जहां कारखानों में गरीब मजदूर वर्ग लाखों की संख्या में सामूहिक रूप से कार्य करते है। पिछले सात दिनों में जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ा उछाल आया है। जिसके कारण सरकारी अस्पताल के साथ घरों में क्वारंटीन मरीजों के लिये आॅक्सीजन की कमी जानलेवा साबित हो रही है। जनपद में ऑक्सीजन की उत्पादन यूनिट है। जिसका निर्माण कर्य प्रगति पर है और वह समय लेगा। मात्र पांच प्लांट टैंक रिफिलर हैं। जिनमें से चार गैस प्लांट में गैस न होने के कारण बंद है। एक रिफिलर से सप्लाई हो रही है। जो वर्तमान स्थिति में अपर्याप्त है। ऐसे में कोरोना मरीजों के जीवन रक्षा के लिये आवश्यक है कि जनपद में ऑक्सीजन की क्षमता को बढ़ाते हुए सप्लाई को जल्द से जल्द सुनियोजित कराया जाएं।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh