फिरोजाबाद। गुरूवार शाम चली हवाओ के साथ हुई हल्की बूंदाबादी से सुहाग नगरी का मौसम हुआ सुहावना। लोगों को कई दिनों से पड़ रही गर्मी से थोडी राहत मिली।
गुरूवार को सुहागनगरी में अचानक मौसम बदल गया। शाम को चली जोरदार हवाओं ने मौसम में अचानक बदलाव ला दिया। जिससे पिछले कुछ दिनों से पड रही गर्मी से जनमानस को थोडी राहत मिली। शाम को चली हवाओं ने जहा राहत दी। वही कुछ लोगों को परेशानी भी उठानी पडी। हवाओं के कारण जहाॅ पथ विक्रताओं के धूप से बचाव के लिये लगाये गये छाते उडतें नजर आये वही दुकानों के बाहर लगे तिरपाल भी चली तेज हवाओ मे उडते नजर आये। शहर में लगें हाॅडिग भी तेज हवाओं के कारण फट गये।
About Author
Post Views: 983