कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कहा है कि उसने राज्य सरकारों को सप्लाई होने वाली कोवैक्सीन की क़ीमत को घटा दिया है.

नई दिल्ली: कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कहा है कि उसने राज्य सरकारों को सप्लाई होने वाली कोवैक्सीन की क़ीमत को घटा दिया है. भारत बायोटेक ने एक बयान जारी कर कहा है कि अब राज्य सरकारों को वैक्सीन की एक डोज़ के लिए 400 रुपए देने होंगे.

पहले कोवैक्सीन के लिए ये थे दाम
भारत बायोटेक ने पहले कहा था कि वो कोवैक्सीन की एक डोज़ राज्य सरकारों को 600 रुपए में और प्राइवेट अस्पतालों को 1200 रुपए में देगी. कंपनी ने यह कमी सिर्फ़ राज्य सरकारों के लिए की है और प्राइवेट अस्पतालों को अभी भी एक डोज़ के लिए 1200 रुपए देने होंगे.


About Author

Join us Our Social Media