बुधवार को कैंप की शुरुआत अरदास से हुई। देशभर में कोरोना संक्रमितों के शीघ्र स्वस्थ होने ऑक्सीजन की कमी न रहने सरबत के भले की प्रार्थना की गई। श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह लार्ड ने बताया बुधवार को 80 जरूरतमंदों को ऑक्सीजन दी गई।

कानपुर, जेएनएन। उखड़ती सांसों को ऑक्सीजन देकर संभालने के लिए श्री गुरु ङ्क्षसह सभा की ओर से शुरू की गई ऑक्सीजन लंगर सेवा के दूसरे दिन 80 लोगों को राहत मिली। गुरुद्वारा कीर्तनगढ़, गुमटी नंबर पांच गुरु नानक लाइब्रेरी के बाहर लगे शिविर में सुबह से ही मरीजों के आने का तांता लगा रहा।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने तथा ऑक्सीजन के लिए भटकना पड़ रहा है। वक्त पर ऑक्सीजन न मिलने से कई लोगों की सांसें थम चुकी हैं। लोगों की मदद करने को श्री गुरु सिंह सभा लाटूश रोड ने ऑक्सीजन लंगर की पहल की है। यहां जरूरतमंदों को तीन से चार घंटे तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। बुधवार को कैंप की शुरुआत अरदास से हुई। देशभर में कोरोना संक्रमितों के शीघ्र स्वस्थ होने, ऑक्सीजन की कमी न रहने, सरबत के भले की प्रार्थना की गई। श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह लार्ड ने बताया, बुधवार को 80 जरूरतमंदों को ऑक्सीजन दी गई। विशेष रूप से उन्हेंं ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है, जिन्हेंं अस्पताल में भर्ती होने के लिए जगह नहीं मिल पाई है और जो लोग ऑक्सीजन के लिए भटक रहे हैं।

आज से गुरुद्वारा रतनलाल नगर में शिविर : ऑक्सीजन लंगर का शिविर गुरुवार से गुरुद्वारा रतनलाल नगर के हाल में लगाया जाएगा। सरदार हरविंदर सिंह लार्ड ने बताया कि गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ में लगाए जा रहे शिविर में बड़ी संख्या में जरूरतमंद आ रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों को व्यापार में हो रही दिक्कत व कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर गुरुद्वारा रतनलाल नगर के हाल में शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है।

550 जरूरतमंदों को बांटे मास्क : गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब तथा युवा सिख मोर्चा की ओर से संगीत टाकीज चौराहे पर मास्क वितरण किया गया। कैंप लगा रिक्शा चालकों, मजदूरों, प्रवासियों, राहगीरों सहित अन्य लोगों को बुधवार को 550 मास्क बांटे गए। गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब के सेक्रेटरी सरदार कंवलजीत ङ्क्षसह मानू पगड़ी से मास्क बनवा रहे है। इसके लिए उन्होंने पगड़ी बैंक भी बनाया है। हर दिन सुबह 10 बजे से दो घंटे मास्क का निश्शुल्क वितरण किया जाएगा


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh