फिरोजाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र के एटा रोड स्थित एक होटल में आज उपजिलाधिकारी के छापामार कार्यवाही की कार्यवाही करीब डेढ़ घंटे चली बाद में होटल पर ताला लगवा दिया।उपजिलाधिकारी का कहना है कि होटल में करीब 22 लोग मौजूद थे।और होटल में कोविड 19 का पालन नही कराया जा रहा था।मगर होटल के बाहर प्रशासनिक टीम के अलावा कोई बाहर आता नजर नही आया।इस कार्यवाही के दौरान मीडिया को बाहर ही रोक दिया गया।

मामला फिरोजाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र स्थित एक होटल का है।जहां आज करीब सवा एक बजे टूण्डला उपजिलाधिकारी बुशरा बानो ने टीम के साथ छापामार कार्यवाही की।छापामार कार्यवाही करीब डेढ़ घंटे चली इस दौरान मीडिया को अंदर जाने से रोक दिया गया।कार्यवाही के बाद जब प्रशासनिक टीम बाहर निकली तो उपजिलाधिकारी बुशरा बनो ने बताया।कि लोगों की शिकायत मिली थी कि होटल में कोविड 19 का पलांनाही कराया जा रहा है।कार्यवाही के दौरान होटल में करीब 22 लोग पाए गए और होटल में काफी गंदगी भी मिली जिस कारण कोविड 19 अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए होटल को सीज किया गया है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh