रामनगर चंदवार गेट फुल वाला मार्ग फिर दिखा व्यस्त मार्ग
एक बार फिर चंद्र बार गेट पर पुरानी समस्याएं आई सामने जहां पर कोई त्यौहार हो या ना हो इस मार्ग पर हमेशा ही भीड़ लगी ही रहती है क्या कारण है कि इस मार्ग में लोग आसानी से एवं दिशा का पालन करते हुए नहीं चलते या फिर प्रशासन के लोग अपना कार ढंग से नहीं करते वार्ता के दौरान बताया कि अब इस समस्या का सिर्फ एक ही समाधान है कि यहां पर जल्द से जल्द ओवरब्रिज के निर्माण हो जिससे आम नागरिकों को आने जाने में आपत्ति ना हो
About Author
Post Views: 558