नगर विधायक ने सीएमओ संग किया निरीक्षण, बनाई कार्य योजना
फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना मरीजों के बढ़ते अत्यधिक दबाव के चलते एवं संक्रामण की रोकथाम के लिये अतिरिक्त बैड एवं इलाज सुविधा बढ़ाने के लिये वजीरपुर जेहलपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय में 100 बेड क्षमता का एल-1 श्रेणी की सुविधाओं के साथ आइसोलेशन वार्ड विद आक्सीजन प्रारम्भ किया जा रहा है।
मंगलवार को नगर विधायक मनीष असीजा, सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ एवं उनकी टीम के साथ निरीक्षण करते हुये सुझाव दिये और अपेक्षित सुधार करने हेतु बिंदुवार समीक्षा की गई। विगत वर्ष में भी 100 बेड का ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर काम कर चुका है। वर्तमान में रात-दिन एक करके इस कार्य को पूर्ण रूप से तैयार कराने की कार्ययोजना बनाई गयी है। कोविड-19 की महामारी में लगातार बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुये इससे काफी राहत मिलेगी। नगर विधायक ने बताया कि दो से तीन दिन में यह 100 बेड क्षमतायुक्त आक्सीजन सुविधा से सम्पन्न कोविड-19 वार्ड सुचारू रूप से चालू हो जायेगा। जिससे कोविड-19 के मरीजों को काफी राहत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान डा. बीपी सिंह, डा. शैलेंद्र, डा. बी डी अग्रवाल, जेई टी के गुप्ता, राकेश कुमार(ठेकेदार) आदि उपस्थित रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh