सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए बड़े हनुमान मंदिर भक्तों को कराएं दर्शन
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में राम भक्त हनुमान की जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। शहर के प्रमुख बड़े हनुमार मंदिर में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए हनुमान जंयती मनाई गई।
श्री हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्तावधान में हनुमान गढ़ स्थित बड़े हनुमान मंदिर में राम भक्त हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिर मंहत पं. जगजीवन राम इंदु गुरू जी के सानिध्य में सहायक पुजारी राजीव लोचन मिश्र, उत्तर शर्मा, राजेन्द्र शर्मा द्वारा हनुमान जी महाराज का पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद सिंदूर का चोला एवं स्वर्ण आभूषण से भव्य श्रंगार किया गया। वही मंदिर प्रांगण में भक्तों ने हनुमान जी महाराज के दर्शन कर जयश्रीराम व बजरंग बली के जयकारे लगाये। वहीं मंदिर परिसर में भव्य फूल बंगला सजाया गया। वही सभी हनुमान भक्तो ने कोरोना महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की। वहीं जलेसर रोड स्थित हनुमान मंदिर, दुर्गा नगर स्थित छोटे हनुमार मंदिर, मटका वाली बिल्डिंग कोटला रोड स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती मनाई गई।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh