आगरा लखनउ एक्सप्रेस वे पर 9 देशों की साइकिल से यात्रा करने वाले हीरालाल को दी गयी श्रंद्वाजलि
शिकोहाबाद। आगरा लखनउ एक्सप्रेस वे थाना नसीरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत साइकिल से 9 देशों की यात्रा करने एंव पर्यावरण प्रेमी हीरालाल को पिछले 10 दिन से आगरा मेडीकल काॅलेज में भर्ती कराया गया था। जिनका आज सुबह कोरोना बीमारी के चलते निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही उनके चाहने वालों ने उनका शव गोरखपुर जाते समय नसीरपुर क्षेत्र में गाडी रोककर उनको पुष्प अर्पित एंव तिरंगा से सलामी देकर श्रंद्वाजली देकर आगे के लिये रवाना किया। उनको कई बार पुरूस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
इस मौके पर
डाॅ रजनी यादव, अरविन्द कुमार योगेश यादव सुरेश यादव डाॅ पी एस राना के अलावा कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 140