फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर के सुभाष तिराहे पर एक वृद्ध की हुई अचानक मौत, आरोप है सरकारी ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन की कमी बताकर दूसरी जगह इलाज के कहा था ,
सड़क पर पड़ी लाश ,एक बृद्ध की है ,परिजनों की मॉने तो 70 वर्षीय रणवीर सिंह को बीमारी के चलते सरकारी ट्रामा सेंट्रर लेकर आया था ,जहा स्टाप ने ऑक्सीजन की कमी की दुहाई देकर दूसरे अस्पताल में इलाज का मसबरा देकर चलता कर दिया ,तीमारदार अपने मरीज को लेकर जा रहा था ,इसी दौरान रणवीर सिंह ने सुभाष तिराहे स्थित सड़क पर ही दम तोड़ दिया ,घटना ने एक बार फिर सरकारी दावों की कलाई खोलकर रख दी है ,लगता है कोरोना काल मे सब संभव है
About Author
Post Views: 345