खैरगढ़ के विद्युत विभाग कर्मचारियों की घोर लापरवाही ग्रामीणों पर पर रही है भारी

आज एक मासूम बच्चे को अपनी जान से धोने पड़ जाते हाथ बाल-बाल बचा

पूरा मामला थाना खैरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव लालाई का है

आज दिनांक 26 4 2021 को सभी लोग त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर व्यस्त नजर आ रहे थे उसी समय गांव लालई निवासी दीपक पुत्र ईश्वर दयाल उम्र करीब 9 वर्ष अपने पिता को ढूंढते ढूंढते हैं पोलिंग बूथ की तरफ आ गया पोलिंग बूथ प्राथमिक विद्यालय मैं बनाया गया था जहां मुख्य गेट पर एक सीमेंट का लट्ठा लगा हुआ है जिसमें अर्थिंग का तार भी वाइंड हो रहा था दीपक उस लट्ठे के पास खड़ा हो गया जिसमें पहले से 444 करंट आ रहा था दीपक को उस करंट ने अपनी गिरफ्त में ले लिया जिससे दीपक बुरी तरह अचेत हो गया ड्यूटी पर बैठे दो पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह बगैर की दीपक को बचाया उसके बाद उसको अचेत अवस्था में फिरोजाबाद अस्पताल में भिजवाया घटना की जानकारी होती ही दीपक के परिजनों में मचा कोहराम दीपक के परिजनों द्वारा दिया गया जानकारी में बताया गया कि यह कोई नई घटना नहीं है इससे पहले भी कई जानवर बिजली के करंट से मर चुके हैं जिसके लिए सुधीर यादव j e एवं संबंधित एक्स ई एन को घटना के बारे में अवगत कराया गया है 8 माह से आज तक कोई किसी प्रकार की नहीं की जा रही है कार्रवाई कुछ लोगों ने तो यहां तक ब्लेम लगाया है कि सुधीर कुमार गांव में आकर गांव के लोगों से शराब के लिए पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं गंभीरता का विषय यह भी है कि यह करंट वाली घटना एक ही पोल में नहीं है गांव के अन्य और भी पोलो में करंट आता है लेकिन यह प्राथमिक विद्यालय के समीप है कोई भी बच्चा हो सकता है घटना का शिकार जा सकती है जान


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh