फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ने से हालात बद से बदतर होते देखे जा रहे है। आॅक्सीजन की किल्लत से जिंदगी छिन्ना शुरू हो गई है। स्वास्थ्य सेवाये डगमगाने लगी है।
जिले में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा है। लोग इलाज समय से मुहैया न होने पाने के कारण दम तोड़ते देखे जा रहे है। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कन्हैया लाल गुप्ता ने सूखे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा एवं प्रभारी मंत्री मोती सिंह को पत्र भेज गुहार लगाते हुये कहा कि जनपद में कोरोना महामारी से हाल बेहाल है। मरीज व तीमारदार परेशान है। जीवनरक्षक आॅक्सीजन का अभाव है। सोमवार सुबह आॅक्सीजन के अभाव के चलते चार मरीजों ने दम तोड़ दिया है। अतः जनपद की चिकित्सा व्यवस्था का समुचित प्रबंध व जनपद को आॅक्सीजन यथाशीघ्र उपलब्ध कराई जाएं। जिससे समय रहते मरीजों की जान बचाई जा सके।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh