नगर विधायक ने संक्रमित मरीजों के बढ़ते दबाव से स्थिति बिगड़ती देख लिया निर्णय, जेनरेशन प्लांट का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। कोरोना के बेकाबू होते ही जिला अस्पताल की व्यवस्थाये भी चरमराती देखी जा रही है। मरीज कुर्सी, सीढ़ियों स्लिपों पर बैठ आॅक्सीजन व बोलत लगवाने को मजबूर होते देखे जा रहे है। इसे देख नगर विधायक मनीष असीजा ने सोमवार को मेडीकल काॅलेज पहुंच टीवी अस्पताल की पहली मंजिल में निष्प्रयोज्य पड़े दो बड़े हाॅल में इमरजेंसी सुविधा शीघ्र आरंभ कराने का निर्णय लेते हुये संबंधित अधिकारियों को बुला व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही आॅक्सीजन जेनरेशन प्लांट का निरीक्षण किया।
मेडीकल कालेज की इमरजेंसी में मरीजों के अत्यधिक दबाव के चलते कोरोना पीड़ित रोगियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेड की कमी के कारण बैंच अथवा कुर्सी पर आक्सीजन लगवाने की स्थिति भी आने लगीं थी। नगर विधायक मनीष असीजा ने उक्त समस्या के निदान को टीवी अस्पताल की पहली मंजिल में निष्प्रयोज्य पड़े दो बड़े हाल में 20-20 क्षमता की इमरजेंसी सुविधा तत्काल आरम्भ कराये जाने का निर्णय लिया। यह कमरे हवादार और क्रासवेंटीलेश वाले हैं। इन कमरों में रोगियों को पहुँचने के लिये रैम्प भी बनी हुयी है। मुख्य प्रवेशद्वार पर और रैम्प के ऊपर चढ़ने वाले स्थान पर फर्श एकसार, मरम्मत का कार्य आरंभ करवाया जा रहा है। कमरों की सफाई और खिड़कियों में जाली लगवाने का कार्य भी आरंभ करवा दिया गया। पानी की व्यवस्था के लिये पाइपलाइन जोड़ने का कार्य करवाने का निर्देश दिया। कमरों में पुरानी बिजली फिटिंग एवं हर बैड के हिसाब से मानीटर के लिये पाइंट आदि का कार्य आगामी दो-तीन दिन में पूरा करा दिया जाएगा। इन हाल पर रैम्प से पहुँचने के रास्ते पर बिजली विभाग की 440 वोल्ट की केबल बिल्डिंग के अंदर से निकाली गयी है। जिससे रास्ता रुकता है। कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। विधायक ने विद्युत विभाग के जेई को बुलवा कर शीघ्र ही केबल को बिल्डिंग के बाहर से ले जाने के निर्देश दिये। जेई द्वारा एक दिन कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया गया। इस नये 40 बेड के इंफ्रास्ट्रक्चर को रात-दिन एक करके पूर्ण रूप से तैयार कराने की कार्ययोजना बनाई गयी है।
कोविड-19 की महामारी में लगातार बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुये इस कार्य से काफी राहत मिलेगी। इसके साथ-साथ आक्सीजन आपूर्ति की समीक्षा भी की। आक्सीजन जेनरेशन प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान मेडीकल कालेज की प्राचार्य डा. संगीत अनेजा, सिटी मजिस्ट्रेट गुलशन, सीएमएस डा. आलोक, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन अजय राठौर, जलकल जीएम रामबाबू राजपूत, एसओ उत्तर अनूप भारती, ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सफाई इंसपेक्टर महेश चंद्र, विद्युत विभाग जेई अहमद हसन, राकेश कुमार(ठेकेदार), नमन जैन (विद्युत ठेकेदार) आदि मौजूद रहे।